Hey Guys, This is Rocktim from Thoughtinhindi.com(Founder), Also founded Knowblogging.in दोस्तों मैं 2018 से प्रोफेशनली ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और मैंने आज तक बहुत सारे ब्लॉग लोगों को बनाके भी दिया है और इतने सालों की Experience को मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा कर रहा हूँ।
इस ब्लॉग में आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सब कुछ सिख पाएंगे और वो प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ। क्यूंकि मैं सक्सेसफुल ब्लॉग चलाता हूँ तो आप भी मेरे बताये हुए तरीके को यूज़ करके ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हो पाएंगे।
वैसे मेरे दूसरे में ब्लॉग में मैंने मेरे बारे में सब कुछ बताके रखा है, फिर भी जिसको पता नहीं उसके लिए बता देता हूँ की मेरा नाम Rocktim Borua है, और मैं Assam, Nagaon से हूँ। और मेरा प्रोफेशन ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग है और पैशन भी यही है लोगो के साथ नॉलेज शेयर करना और लोगो को हेल्प करना। मैं एक मिडिल क्लास फॅमिली से बिलोंग करती थी और आज शायद मैं मिडिल क्लास नहीं रहा, उससे ऊपर उठ चूका हूँ और वो सब कुछ सिर्फ ब्लॉग्गिंग की वजह से मेरे लिए संभव हुआ।
आज तक मैंने 1000+ से भी ज्यादा वेबसाइट लोगो को बनाके दिया है, जो मैं बहुत ही कम प्राइस में बनाके देता हूँ, जिस जिस लोगो ने मेरे से वेबसाइट बनाया है वो आज सक्सेसफुल है और लोग अच्छा पैसा भी कमा पा रहे है। Privacy & Security Reason की वजह से मैं उस वेबसाइटस का नाम आपको नहीं बता सकता।
और उसी सारी जानकारी मैं आपको इस ब्लॉग में बताता हूँ, आप इसे बिलकुल फॉलो कर सकते हैं और सक्सेस भी पा सकते हैं।
मुझे ब्लॉग्गिंग में सक्सेसफुल होने के लिए 2-3 साल लगे, लेकिन आप इस मेरे बताये हुए तरीके को फॉलो करके उससे कम समय में सक्सेसफुल हो पाएंगे। मैंने बहुत गलती करा और उसके बाद कोर्स भी ख़रीदा सबसे सीख कर आज जो मुझे पता है, बहुत सारे नए ब्लॉगर को शायद ही पता होगा।
इस ब्लॉग में मैं आपको बताता हूँ –
ब्लॉग्गिंग, SEO, SEM, ADs, Affiliate Marketing, Hosting, Article Writing, Blogging Updates & More.
So, अगर आप एक नए या फिर पुराने ब्लॉगर भी है तो आप ये ब्लॉग फॉलो कर सकते है।
Thank you very much.
Wishing You All the Very Best.